मनेर. स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आठ योजनाओं का कार्यारम्भ व दो योजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया. मनेर प्रखंड के रेवा से महगु टोला सड़क का उदघाटन, महिनावां से बैंक ऑफ इंडिया तक नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, सिंघारा से बांक, दरवेशपुर से नीलकंठ टोला, छितनावा से महगु टोला, पतीला से चौरासी, रामबाद से सुअरमरवा, खासपुर हनुमान मंदिर से महादलित टोला, गोरैयास्थान से नागाटोला तक सड़क का कार्यारम्भ किया. विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से लोगों को सुविधा होगी और आवागमन सुलभ होगा. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद सिंह, पार्षद किष्टु यादव, संजीव कुमार, सनोज कुमार, रणवीर कुमार, विक्की गुप्ता, संतोष यादव, मंटू गोप,योगेंद्र राय, शैलेश यादव, संजय पासवान, कृष्णा साव, ललन कुमार, पप्पू राय, सुदर्शन राय, सरोज राय, बिरजू राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है