24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा पथ के आसपास रेवेन्यू मॉडल पर करें कार्य

नगर विकास एवं आवास विभाग के माननीय मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत संचालित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की.

संवाददाता, पटना नगर विकास एवं आवास विभाग के माननीय मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत संचालित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की. बैठक में पटना, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई. मंत्री ने निर्देश दिया कि शेष बचे कार्यों को 31 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए.मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गंगा पथ के आसपास रेवेन्यू मॉडल पर कार्य किया जाए, ताकि इन क्षेत्रों से राजस्व प्राप्त किया जा सके. इस क्रम में उन्होंने गंगा पथ पर प्री-फैब दुकानों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण कार्य आगामी दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में मौर्या लोक पुनरुद्धार योजना की भी समीक्षा की गई. मंत्री जिवेश कुमार ने निर्देश दिया कि मौर्या लोक परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य तेज गति से किया जाए. आमजनों की सुविधा के लिए वहां आधुनिक डीलक्स शौचालयों का निर्माण भी शीघ्र आरंभ किया जाए. समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिंगापुर की ””टॉयलेट यूनिवर्सिटी”” की तर्ज पर पटना के मीठापुर में ””टॉयलेट कॉलेज”” खोलने का प्रस्ताव है. मंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह स्वच्छता के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयास होगा. उन्होंने सभी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया और संबंधित संवेदकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण हो सकें. बैठक में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel