23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपतचक में नल-जल व नाली की सुविधा पर शीघ्र काम होगा : डीएम

पटना के संपतचक प्रखंड के पचरुखी गांव के संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

संवाददाता,पटना

पटना के संपतचक प्रखंड के पचरुखी गांव के संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं के जीवन-स्तर में सुधार व उनकी अपेक्षाओं के बारे में जीविका दीदियों व अन्य महिलाओं से संवाद स्थापित किया.

कार्यक्रम में महिलाओं ने संपतचक में पार्क और ओपन जिम, खेल कूद के लिए मैदान बनाने की आवश्यकता बतायी. वार्ड संख्या 22 व 31 में नल-जल व नाली की सुविधा नहीं होने से परेशानी बतायी. महिलाओं ने रोजगार के साथ सामाजिक सुरक्षा मूल्य में वृद्धि के लिए मांग की. इस पर डीएम ने कहा कि सभी सुझावों के अनुसार पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर जिला स्तर पर कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा. नल-जल व नाली की सुविधा पर शीघ्र काम होगा. कार्यक्रम में 200 से अधिक जीविका दीदियों सहित काफी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

संवाद कार्यक्रम के बाद डीएम ने नगर परिषद् संपतचक के प्रशासनिक भवन के लिए बैरिया में चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व रोजगार की दिशा में अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गयी है. इन योजनाओं का महिलाओं के जीवन-स्तर में सुधार पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. महिला संवाद के माध्यम से इन सभी योजनाओं के बारे में महिलाओं को प्रभावी रूप से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला संवाद के माध्यम से प्राप्त फीडबैक व महिलाओं की आकांक्षाओं के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करेगी.

बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के लिए शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता व सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों में अनेक योजनाएं चला रही है. डीएम ने कहा कि अभियान के तहत पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों के 2550 ग्राम संगठनों में 14 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश कुमार सासमल, सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका विमल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel