संवाददाता,पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को अपने 78 वें जन्म दिन के मौके पर कहा कि देश में गंगा-जमुनी संस्कृति और भाईचारा के माहौल को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए. जन्मदिन के अवसर पर राबड़ी आवास तमाम नेता उनके लिए केक लेकर पहुंचे थे. जो भी नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे,सभी ने लालू प्रसाद से आशीर्वाद लिया. कई को लालू प्रसाद ने स्वयं केक खिलाया. यह दौर सामान्य तौर पर करीब बारह बजे तक चला. इससे पहले उन्होंने अपने परिवार के बीच भी केक काटा. पार्टी नेताओं ने दी शुभकामना : आवास पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचने वाले लोगों में वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद प्रो मनोज कुमार झा, पूर्व उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, अभय सिंह ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह आदि वरिष्ठ नेता व कई विधायक और एमएलसी मौजूद रहे. राहुल ने दी जन्मदिन की बधाई: राहुल गांधी ने लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा है. यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है. आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा:जननेता, गरीबों की आवाज, मेरे मार्गदर्शक लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप एक आंदोलन हैं जो न्याय, साहस और बदलाव की प्रेरणा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है