संवाददाता, पटना बिहार संग्रहालय में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मिथिला पेंटिंग को लेकर डिजाइन डेवलपमेंट का वर्कशॉप आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन आसरा सेवा केंद्र की ओर से किया जा रहा है. वर्कशॉप की शुरुआत एक से लेकर 30 जून तक होगी, जिसमें 30 मधुबनी कलाकार इसका हिस्सा बनेंगे. इस वर्कशॉप का मकसद बढ़ते हुए बाजारवाद में मधुबनी कला को लेकर क्या इनोवेटिव किया जा सकता है इसी पर केंद्रित होगा. डिजाइनिंग से जुड़ी जानकारी उत्तर प्रदेश से आ रहे प्रशिक्षक प्रदीप चौहान देंगें. इसके साथ प्रशिक्षक के तौर पर मधुबनी कला में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही हेमा देवी कलाकारों को प्रशिक्षित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है