Patna News: बिहार की राजधानी पटना अब देश के अग्रणी खेल शहरों की कतार में खड़ा होने जा रहा है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जल्द ही एक अत्याधुनिक वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा, जो न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों बल्कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन की भी मेज़बानी करने में सक्षम होगा.
21.2 करोड़ की लागत, हर खेल को मिलेगा नया आयाम
करीब 2,878 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (BSBCCL) द्वारा कराया जाएगा. वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, बॉक्सिंग जैसे प्रमुख खेलों के लिए डिज़ाइन किए गए इस 41 फीट ऊंचे हॉल में हर तकनीकी और संरचनात्मक सुविधा शामिल की जा रही है.
खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए पूरी तरह तैयार
- अत्याधुनिक चेंजिंग रूम
- वार्म-अप ज़ोन
- प्रशासनिक दफ्तर और स्वागत कक्ष
- प्राथमिक चिकित्सा सुविधा
- हाई-एंड साउंड और ऑडियो-वीडियो ब्रॉडकास्ट सिस्टम
- इंटरनेशनल ग्रेड के खेल फर्नीचर और उपकरण
- स्मार्ट लाइटिंग, CCTV निगरानी, UPS बैकअप और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी
IIT और NIT की निगरानी में होगा निर्माण, ग्रीन टेक्नोलॉजी पर ज़ोर
परियोजना में PUF इंसुलेटेड छत और दीवार, वर्षा जल संचयन प्रणाली, एलईडी लाइटिंग, और टिकाऊ HVAC सिस्टम जैसी ग्रीन बिल्डिंग तकनीकों को प्रमुखता दी गई है. IIT और NIT के विशेषज्ञों की निगरानी में यह निर्माण कार्य EPC मॉडल के तहत होगा जिसमें डिज़ाइन से लेकर कमीशनिंग तक की पूरी प्रक्रिया शामिल है.