खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जल्द ही एक और विश्वस्तरीय बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक और अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा़ स्टेडियम का निर्माण प्रीफैब्रिकेटेड स्टील संरचनाओं का उपयोग करके किया जायेगा, जिसमें उन्नत पीयूएफ इन्सुलेटेड छत और दीवार पैनल होंगे़ इससे ऊर्जा संरक्षण के साथ स्थायित्व सुनिश्चित होगा़ इस स्टेडियम की डिजाइन में वर्षा जल संचयन, एलइडी लाइटिंग और टिकाऊ एचवीएसी सिस्टम सहित हरित भवन सिद्धांतों को शामिल किया गया है़ इस स्टेडियम परियोजना का कुल बजट 21.2 करोड़ रुपये का होगा. बिहार में राजगीर खेल अकादमी और स्टेडियम के अलावा पटना में भी विश्व स्तरीय इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को बिहार में और बेहतर ढंग से आयोजित करने में काफी सहूलियत होगी.
यह होगी सुविधा
2,877.98 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में 41 फीट की ऊंचाई वाला एक बहुउद्देशीय हॉल होगा़ इसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और अन्य इनडोर खेलों की सुविधा होगी़ भवन में शौचालय, चेंजिंग रूम, वार्म-अप जोन, प्रशासनिक कार्यालय, स्वागत क्षेत्र और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी़ स्टेडियम में 25,000 वर्ग फीट लकड़ी के फर्श वाले हॉल को अत्याधुनिक साउंड और ऑडियो-वीडियो प्रणाली युक्त प्रसारण के लिए तैयार समुचित और स्तरीय प्रकाश व्यवस्था के साथ बनाया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फर्नीचर और खेल उपकरण लगाये जायेंगे. विद्युत सबस्टेशन, यूपीएस बैकअप और सीसीटीवी निगरानी के अलावा ऊर्जा संरक्षण के लिए स्मार्ट लाइटिंग और ऑटोमेशन सिस्टम की भी व्यवस्था रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है