संवाददाता, पटना कला, संस्कृति व युवा विभाग के नियंत्रणाधीन सोसाइटी बिहार विरासत विकास समिति की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोलघर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही धरोहरों के साथ प्रकृति चित्रण विषय पर राजकीय मध्य विद्यालय, तारामंडल विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन रचना पाटिल (कार्यपालक निदेशक बिहार विरासत विकास समिति-सह-निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) ने किया. कार्यपालक निदेशक की ओर से गोलघर में सर्वप्रथम पौधारोपण किया गया. इसके बाद सभी कर्मचारियों की ओर से पौधारोपण किया गया. गंगा दशहरा के अवसर पर प्रकृति से जुड़ने के बारे और विरासत को कैसे बचाये इसकी जानकारी दी गयी. विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण को कैसे किया जाये व स्मारकों को कैसे साफ रखें, इसकी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर समिति के उप-कार्यपालक निदेशक अरविंद कुमार तिवारी, क्षेत्रीय उपनिदेशक संग्रहालय, विनय कुमार व पुरातत्व के प्रशाखा पदाधिकारी भी उपस्थित थे. उप-कार्यपालक निदेशक अरविंद कुमार तिवारी बिहार विरासत समिति की ओर से विद्यालय के बच्चों और बच्चियों को पर्यावरण के बारे में बताया. इस अवसर पर विरासत समिति के डॉ अमित रंजन, गौरी देवी साहा, अजय कुमार चक्रवाल, संजय कुमार, अरुण कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है