संवाददाता, पटना
सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों में 21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाया जायेगा. इसे लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि इसके लिये सीबीएसइ ने लिंक भी जारी किया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ आयुष ऑन माइ गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया जायेगा. इसके जरिये योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. सीबीएसइ की तरफ से स्कूलों को कहा गया है कि वे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के बाद उसकी रिपोर्ट भी बोर्ड को सौंपे. सीबीएसइ ने स्कूलों को रिपोर्ट के साथ योग दिवस कार्यक्रम की फोटो भी अपलोड करने को कहा है. इसके अलावा स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर भी योग दिवस के कार्यक्रम की जानकारी अपलोड करनी होगी.स्कूलों में आयोजित होंगे यह कार्यक्रम
– डिबेट, निबंध, क्विज, स्लोगन लेखन या यो पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता– संगीत या कोई अन्य आर्ट इंटीग्रेटेड इवेंट या फेस्ट
– बच्चों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये कोई भी गतिविधिविद्यार्थियों को इन बातों का रखना होगा ख्याल
– कार्यक्रम में पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा– सुबह सात से आठ बजे से एक साथ योग प्रदर्शन
– कार्यक्रम के बाद सीबीएसइ की तरफ से दिये गये लिंक पर फोटोग्राफ को अपलोड करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है