संवाददाता, पटना
सीबीएसइ के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट के बाद अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. बोर्ड ने अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया की तिथि को बढ़ा दिया है. 12वीं के ऐसे छात्र, जो अपनी मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 27 मई तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. वहीं, जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब 31 मई से 5 जून तक अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 28 मई से तीन जून तक थी. सत्यापन के लिए छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये, जबकि पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा.10वीं के स्टूडेंट्स तीन से सात जून तक कर सकते हैं आवेदन
वहीं 10वीं के छात्र अपनी मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स दो जून रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 10वीं के छात्रों के लिए इस तिथि में बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 10वीं के छात्र अंकों के सत्यापन(वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स) के लिए आवेदन तीन जून से सात जून तक आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है