संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 16 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा लेट फाइन के साथ 30 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 17 जून से 23 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने पर 500 रुपये प्रति विद्यार्थी और 24 जून से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने पर 1000 रुपये प्रति विद्यार्थी शुल्क देना होगा. सीबीएसइ की ओर से प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों के लिए कलस्टर, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इसमें अलग-अलग उम्र के विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. इस वर्ष खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक 11, 14, 17 और 19 वर्ष होनी चाहिए. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग समेत 24 विभिन्न खेलों में विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है