संवाददाता, पटना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अब मात्र एक दिन बाकी है. उम्मीदवार बिना लेट फाइन के परीक्षाओं के लिए 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 19 जून तक निर्धारित शुल्क के अलावा दो हजार रुपये लेट फाइन के साथ आवेदन किया जा सकता है. पूरक परीक्षाओं के लिए शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. सीबीएसइ की ओर से 15 जुलाई को पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी. सीबीएसइ के वैसे छात्र जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर दी है और किसी विषय में कंपार्टमेंट का दर्जा प्राप्त किया है, वे आवेदन कर सकते हैं. जो पास हो गये हैं उन्हें फॉर्म भरते समय इंप्रूवमेंट का विकल्प चुनना होगा. पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए निजी उम्मीदवारों को कुछ चरणों का पालन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बा निजी उम्मीदवार को पूरक परीक्षा 2025 के ऑप्शन पर जाने के बाद आवश्यक विवरण भरना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क भर कर पेमेंट स्लिप को डाउनलोड कर रखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है