पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पटना में मौजदा राज्य सरकार पर बरसे. दिल्ली में बिहारियों के घर उजाड़ने पर गर्दनीबाग में धरना देने आये संजय सिंह ने कहा कि यह पेपर लीक की सरकार है, जिसने लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है. मौके पर अजेश यादव, दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा, राकेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है