24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसा बाजार में कूच-कूच कर युवक की बेरहमी से की हत्या

परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. युवक की हत्या बेहद निर्मम तरीके से कूच-कूच कर की गयी थी, जिससे उसका चेहरा भी पहचानना मुश्किल हो गया था.घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. गांव में इस जघन्य हत्या को लेकर लोग डरे हुए हैं. मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बतयी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को कहीं और से लाकर इस इलाके में मारा गया है. हालांकि हत्या किन कारणों से की गयी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष मेनका रानी का कहना है कि जब तक मृतक की पहचान नहीं हो जाती, तब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकती. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel