22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से बारात जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

patna news: पंडारक. थाना क्षेत्र के धनुकी पुल के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से बारात जा रहे 38 वर्षीय गोरेलाल साव की मौत हो गयी.

पंडारक. थाना क्षेत्र के धनुकी पुल के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से बारात जा रहे 38 वर्षीय गोरेलाल साव की मौत हो गयी. वहीं 24 वर्षीय विक्की कुमार घायल हो गया. दोनों भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार स्व अनिल साव के पुत्र की बारात बुधवार को खजुरार से डोमा करौटा गांव जा रही थी. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से बारात जाने के लिए निकले. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. परिजन जख्मी को उपचार के लिए बाढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां गोरेलाल साव की मौत हो गयी व विक्की कुमार को प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इस दुखद घटना की सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया.

मर्जी के बगैर शादी से नाराज युवती ने दी जान

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर 2 में बुधवार को नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 18 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है, जो अजीत शाह की पत्नी थी. अजीत पेशे से मजदूर है उसका पूरा परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है.

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरती इस विवाह से खुश नहीं थी. इसी वर्ष फरवरी में उसकी शादी हुई थी, जो लड़की की मर्जी के खिलाफ हुई थी. दोनों परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन और विवाद होता था. बताया जा रहा है कि आरती अपने ससुराल और पति के साथ सहज महसूस नहीं कर रही थी. पारिवारिक तनावों और असहमति के कारण उसने बुधवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

थानाध्यक्ष अमरेंद्र ने बताया कि मृतका एक गरीब परिवार से थी. और दोनों पक्ष मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. लड़का और लड़की की आपसी पसंद नहीं थी, जिससे अक्सर विवाद होता था. इसी तनाव के कारण नवविवाहिता ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel