अथमलगोला. थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31पर बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घांघ सरैया निवासी बालेश्वर चौधरी का बीस वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार और मुकेश चौधरी का पुत्र उज्जवल कुमार घरेलू काम से घर से बाढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बारिश के कारण गीली सड़क पर उसकी बाइक राजपुरा के निकट फिसल गयी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचित करते हुए दोनों को बाढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां हिमांशु की मौत हो गयी.
ट्रेन की हवा से अनियंत्रित हो गिरा युवक गिरा, मौत
खुसरूपुर. बुधवार की देर शाम 22643 अप येणाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. अचानक उस ट्रेन से एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गया. यह घटना पश्चिम रेल फाटक के पास की है. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रेल पोस्ट प्रभारी ने बताया कि मृतक के जेब से एक पर्स मिला उसमें एक आधार कार्ड किसी बच्चे का मिला. एक क्षतिग्रस्त मोबाइल मिला. जीआरपी पुलिस ने मृतक युवक की पहचान शत्रुधन पासवान (23 वर्ष) पिता शिव शंकर पासवान रोहन टोला बैकटपुर निवासी के रूप में की है. बताया जा रहा है की युवक का घर पटना सिटी गनन टोली में अपना मकान है साथ ही बैकटपुर के रोहन टोला में भी उसकी जमीन है. युवक केरल में छड़ कम्पनी में काम करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है