22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्धहालात में युवक की मौत, हत्या का आशंका

patna news: फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर इलाके में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंशु कुमार, पिता सुनील कुमार के रूप में हुई है.

फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर इलाके में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंशु कुमार, पिता सुनील कुमार के रूप में हुई है. अंशु का शव इलाके के बाहर खेत की ओर स्थित एक नशे के अड्डे से बरामद किया गया. अंशु भी नशे का आदि था और बराबर वहां बैठकर नशा करता था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ सिरिंज उपयोग किया नशे का रैपर जैसे नशे के सामान को जब्त किया है. जांच में पाया गया कि झोंपड़ी नशा करने के उद्देश्य से ही तैयार की गयी थी.

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अंशु की मौत अत्यधिक नशे के सेवन से हुई है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ नशे से जुड़ी मौत नहीं बल्कि हत्या है. मृतक के परिजन उसके नशेड़ी दोस्तों पर शक जता रहे हैं, जिसे अंशु का करीबी साथी बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि साजिश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, और उसी के बाद यह घटना हुई है. रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी. इस मामले में अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel