फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर इलाके में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंशु कुमार, पिता सुनील कुमार के रूप में हुई है. अंशु का शव इलाके के बाहर खेत की ओर स्थित एक नशे के अड्डे से बरामद किया गया. अंशु भी नशे का आदि था और बराबर वहां बैठकर नशा करता था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ सिरिंज उपयोग किया नशे का रैपर जैसे नशे के सामान को जब्त किया है. जांच में पाया गया कि झोंपड़ी नशा करने के उद्देश्य से ही तैयार की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है