दानापुर. थाना क्षेत्र के गजाधारचक झखड़ी महादेव रोड निवासी रवि कुमार उर्फ गोलू (21वर्ष) की मंगलवार को संदिग्ध हालत में पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी मुस्कान कुमारी ने बताया कि मंगलवार को करीब 11 बजे मेरे पति के पास दोस्त रोशन का फोन आया तो चला गया और कहा कि डेढ़ बजे तक घर आ जायेंगे. फिर दो बजे फोन किये कि थोड़ी देर बाद घर आते हैं. शाम में रोशन ने मेरे ससुर को फोन कर सूचना दी कि गोलू की तबीयत खराब हो गयी अनुमंडलीय अस्पताल ले गये हैं. जहां से चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक के जीजा उत्पल ने बताया कि गोला रोड टी प्वाइंट के पास एक अपार्टमेंट के सीसीटीवी में सात युवक गोलू का शव उतार कर इ-रिक्शा पर रखते देखे गये हैं और गोलू की बाइक, पर्स व चप्पल भी बरामद की गयी है. मेरे साले की रोशन समेत अन्य युवकों ने योजना बनाकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि युवक स्मैकिए था ओवरडोज के कारण मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा.
पानी भरे पइन में युवक की डूबकर हुई मौत
दनियावां. सलालपुर गांव में पइन में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान सलारपुर गांव निवासी शिव शंकर मांझी (24वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सलारपुर गांव निवासी शिवशंकर मांझी गांव के पूरब बाढ़ के पानी से भरे पइन के किनारे शौच करने गया था. इसी क्रम में उसका पैर स्लिप करने से पइन में गिर गया. घंटों बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज की उसके बाद पानी भरे गड्ढे से शिवशंकर को निकला गया और निजी क्लिक में दिखाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है