24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्तों के साथ गया गंगा में युवक डूबा, शव बरामद

patna news: पटना सिटी. मेहदीगंज थाना के दीप नगर रोड नंबर दो गुलजारबाग निवासी श्रमिक पप्पू सिंह का बेटा आकाश कुमार गंगा में डूब गया था.

पटना सिटी. मेहदीगंज थाना के दीप नगर रोड नंबर दो गुलजारबाग निवासी श्रमिक पप्पू सिंह का बेटा आकाश कुमार गंगा में डूब गया था. आलमगंज थाना के भद्र घाट पर डूबे 22 वर्षीय आकाश कुमार का शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद किया था. मृतक के परिजनों ने डूबे आकाश की मौत को साजिश माना है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी. मृतक के भाई विक्की ने बताया कि छोटा भाई आकाश तीन दोस्त गोलू और आदित्य के साथ घर से निकला था. देर शाम जब नहीं लौटा, तो खोजबीन की. पता चला कि गंगा में भद्र घाट के पास डूब गया है. परिजनों ने आलमगंज थाना को सूचना दी. रविवार सुबह पुलिस ने गोताखोर की मदद से सर्च ऑपरेशन चला मृतक का शव बरामद किया. इस दौरान परिजनों ने दोनों दोस्त को पकड़ आलमगंज पुलिस को सौंप दिया. अपर थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि पानी से डूबने की वजह से मौत प्रतीत होता है. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है. गंगा तट पर रो रही मां मां बेबी देवी का कहना था कि आकाश चार भाइयों में छोटा था.

पेट दर्द से पीड़ित कांवरिया की मौत

कटोरिया.(बांका ). जिले के कांवरिया पथ में श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबा धाम जाने के दौरान तेज पेट दर्द से पीड़ित एक कांवरिया की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत खैरा-पुनपुन गांव निवासी लखन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद मृत कांवरिया की पत्नी किरण देवी, बहन प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कांवरिया श्यामनंदन शर्मा गत 10 जुलाई को सुल्तानगंज के लिए निकले थे. गत 11 जुलाई को उन्होंने गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel