मोकामा. मोकामा के इंदिरा नगर में ससुराल आये 45 वर्षीय कुंदन साव की हत्या कर दी गयी. वह बाढ़ केसोईमा गांव का निवासी था. घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव मुसहरी में मंगलवार की सुबह मक्के के खेत से उसका शव बरामद हुआ.
बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से सिर में वार कर उसे मार डाला गया. मृतक के गले में रस्सी का फंदा भी डाला गया था. अनुमान लगाया गया कि किसी दूसरी जगह हत्या के बाद शव लाकर खेत में फेंका गया है. पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास शुरू किया. शाम में मृतक के ससुराल से लोग थाने पहुंचे और शव की पहचान की. फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि कुंदन ने दो शादी की थी. वह राज मिस्त्री का काम करता था. नशे की लत होने की वजह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसको लेकर ससुराल के लोग उसे घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे थे. रविवार की देर रात वह छत से कूदकर ससुराल से फरार हो गया था.जिसको लेकर उसकी खोजबीन चल रही थी. इस दौरान खेत में शव मिलने की सूचना पर ससुराल वाले थाने पहुंचे और मृतक की पहचान हो गयी. अब पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. बाढ़ एएसपी ने पहुंचकर घटना स्थल पर जांच की. वहीं विभिन्न पहलुओं पर जांच का निर्देश दिया.
दहेज के लिए पत्नी से मारपीट
दनियावां. थाना क्षेत्र के नेटार गांव में एक दहेज लोभी पति ने पत्नी को मां के साथ मिलकर नग्न कर मारपीट कर जख्मी कर बेहोश कर दिया.पीड़िता ने दनियावां थाने में पति और सास को नामजद कराया है. पीड़ित कीमती देवी ने बताया कि मेरी शादी दो साल पहले नेतार गांव निवासी जयराम बिंद से हुई थी. उस समय मेरे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया था. 23 मार्च से मेरे पति जयराम बिंद और सास सुखन्ति देवी मायके से दहेज लाने के लिए कहा मना करने पर दोनों मिलकर मारपीट की.
पांच अप्रैल को पुनः दोनों ने मुझे नंगा कर मारपीट की. पुलिस पीड़िता का इलाज करा उसके घर भेज दिया. और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है