21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे पार्टी में युवक की गोली मार हत्या

परसा बाजार थाना क्षेत्र के मोकीमपुर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला था.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ परसा बाजार थाना क्षेत्र के मोकीमपुर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, मोकीमपुर गांव में राहुल कुमार नामक युवक के घर पर जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में गांव के कई युवक शामिल हुए थे, जिनमें सन्नी कुमार भी था. पहले तो माहौल सामान्य था, सभी लोग मस्ती कर रहे थे, लेकिन पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने गुस्से में आकर सन्नी कुमार पर गोली चला दी. सन्नी को करीब से सीने में मारी गयी गोली सन्नी को बेहद करीब से सीने में गोली मारी गयी, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए पुनपुन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और बर्थडे पार्टी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया. सन्नी कुमार का घर राहुल कुमार के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है. दोनों आपस में परिचित थे और संभवतः पुरानी रंजिश या किसी व्यक्तिगत विवाद ने इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद राहुल मौके से फरार है. सन्नी पर पहले से दर्ज थे कई आपराधिक मामले घटना की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि सन्नी कुमार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वह पहले भी जेल जा चुका था. हालांकि, इस तथ्य का घटना से सीधा संबंध है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गयी है. मृतक के आपराधिक रिकॉर्ड और आरोपित के साथ उसके संबंधों की पड़ताल की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था और गोली चलाने वाला युवक कौन था. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद मोकीमपुर गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे सख्त सजा मिले, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel