21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: कमरे में बड़ा भाई कर रहा था पढ़ाई, छोटे भाई ने शौचालय में खुद को मार ली गोली

Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास स्थित आनंद ब्वायज हॉस्टल में सोमवार की दोपहर एक युवक ने शौचालय में खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास स्थित आनंद ब्वायज हॉस्टल में सोमवार की दोपहर एक युवक ने शौचालय में खुद के सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण के लक्ष्मीपुर का रहने वाला आदित्य रमण के रूप में की गई है. यह घटना सोमवार दोपहर बारह बजे की बताई जा रही है.

दिल्ली में डिलिवरी बॉय का करता था काम

आदित्य रमन का बड़ा भाई आदित्य अमन उसी बॉयज हॉस्टल में रहता था और पटना में नेट जेआरएफ की तैयारी करता है. वहीं आदित्य रमन दिल्ली में रहता था और डिलिवरी ब्वाय का काम करता था. पुलिस ने शौचालय से बरामद पिस्टल, मैग्जिन और खोखा को जब्त कर लिया है. पीरबहोर थानेदार ने कहा कि अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. युवक के मोबाइल की जांच की जा रही है. युवक पर एक केस दर्ज होने की बात सामने आयी है. बेटे की मौत की सूचना के बाद परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Also Read: कोढ़ा गैंग के इन दो शातिरों को खोज रही पुलिस, पटना में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

दो दिन पहले दिल्ली से आया था रमन

बड़े भाई ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसने बोला कि घूम कर आते हैं. इसके बाद अमन इयर फोन लगाकर पढ़ाई करने लगा. एक घंटे बाद लॉज के दूसरे लड़के जब शौचालय गये, तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है. अमन ने कहा कि इसके बाद हमने रमन को फोन किया तो उसका फोन कमरे में ही था.

शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो खून से लथपथ रमन फर्श पर गिरा था. पिस्टल वहीं पास में पड़ा था. रमन ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उसने बताया कि दो दिन पहले ही रमन दिल्ली से पटना आया था. बड़े भाई अमन ने बताया कि दो दिन पहले रमन पटना आया था और पूछने पर बताया था कि काम अच्छा चल रहा है. वह परेशान नहीं लग रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel