23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस का रोजगार मेला 19 को, 120 कंपनियां होंगी शामिल

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने भी युवाओं को लुभानेवाली योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है.

कांग्रेस का फोकस युवाओं को लुभाने वाली योजनाओं पर संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने भी युवाओं को लुभानेवाली योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया कि 19 जुलाई को बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा कांग्रेस रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. इस मेले में 120 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. उन्होंने दावा किया कि इससे लगभग पांच हजार से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिलेगा. सदाकत आश्रम में शनिवार को श्री चिब ने कहा कि यह आयोजन राहुल गांधी के विजन का हिस्सा है ,जो जयपुर और दिल्ली के सफल रोजगार मेलों के बाद अब बिहार में आयोजित हो रहा है. युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी मो शाहिद ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है और इच्छुक युवा 19 जुलाई को सीधे मेला स्थल पर आकर भाग ले सकते हैं. बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी और नोटबंदी के बाद अब रोजगारबंदी हो चुकी है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जो काम सरकारों को करना चाहिए, वह आज युवा कांग्रेस कर रही है. मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा और इसमें फार्मा, आइटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी व इ-कॉमर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel