22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण मिलेगा : मंत्री

बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र में बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने श्रम क्षेत्र से संबंधित चार ऐतिहासिक विधेयकों को सर्वसम्मति से मंजूरी दिये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

पटना. बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र में बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने श्रम क्षेत्र से संबंधित चार ऐतिहासिक विधेयकों को सर्वसम्मति से मंजूरी दिये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार सरकार ने युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करने को जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया है. यह विश्वविद्यालय राज्य में चल रहे सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और कौशल केंद्रों को एक केंद्रीय ढांचे में लाकर गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, मूल्यांकन की उपाधि प्रदान करेगा. इसका उद्देश्य केवल कौशल प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि उद्यमिता, व्यावसायिक शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान को भी बढ़ावा देना है. यह कदम “सात निश्चय ” योजनाओं के अंतर्गत युवाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel