Bihar News: नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा को दूसरे गांव के युवक के साथ उसके घर में पकड़ कर पिटाई की है. घटना बुधवार रात्रि दो बजे की है. दोनों को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और पोल में दोनों को बांध दिया. दोनों सारी रात पोल में बंधें रहे. सुबह में ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया है.
ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
बताया जाता है कि मटियरिया गांव की एक विधवा औरत बुधवार की रात्रि में अपने कथित प्रेमी सिसई गांव के धनंजय उसके घर पर आया था. इसकी जानकारी गांव वालों को मिल गई और दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों को रात में ही पोल से बांध दिया गया. सुबह तक दोनों को पोल में रस्सी से बांध कर रखा गया और पिटाई भी की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
112 की टीम दोनों को ले गई थाने
गुरुवार की सुबह सूचना पर 112 मोबाइल टीम मटियरिया गांव पहुंचकर दोनों को गांव वालों से मुक्त करा कर थाना लाई. प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एक महिला व एक युवक को थाने लाया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि महिला 3 बच्चों की मां है. 2022 में महिला की पति की हत्या लौरिया थाना क्षेत्र में की गई थी. मामले में महिला ने लौरिया थाना में एफआइआर भी दर्ज कराई थी.