Chapra Road Accident: छपरा के मढ़ौरा थाने के कर्णपुरा बाजार के पास एक भीषण हादसा हो गया. हादसे में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे की चपेट में आयी एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला ?
बिहार के सारण जिले के मुख्यालय छपरा से एक सवारी बस अमनौर जा रही थी इसी बीच कर्णपुरा चौक के पास नियंत्रित होकर बाई की तरफ छांव में पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर ड्राइवर ने बस चढ़ा दिया इससे वहां 6 लोग जख्मी हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया और रोड जाम करके प्रदर्शन करने लगें.
हादसे में हुई महिला की मौत
कर्णपुरा गांव के घायलों में रमेश शर्मा की पत्नी गीता देवी (50 वर्ष), अखिलेश शर्मा के बेटे राणा कुमार (40 वर्ष), मनोज शर्मा के बेटे पवन शर्मा (15 वर्ष), झगरू राय के बेटे जितेंद्र यादव (38 वर्ष), और फौजदार राय के बेटे सिकंदर राय (25 वर्ष) शामिल हैं. गीता देवी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय लोगों ने लगाया गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुपर सोनू बस का ड्राइवर छपरा से सवारी लेकर अमनौर जा रहा था और नशे की हालत में सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे लोगों पर बस चढ़ा दिया. इससे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी भयंकर बारिश