Motihari News, मृणाल कुमार: बिहार के मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कनकटी गांव के मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस हिंसा में अजय यादव नामक युवक की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
बीजेपी के निशाने पर है राजद
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने हाल में ही एक जनसभा में ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ के नारे लगवाए थे, जिसके बाद बिहार के कानूनी व्यवस्था की स्तिथि बिगड़ गई. मालवीय ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के नाम पर कुछ लोगों ने हिन्दू सामाज को निशाना बनाया है, जिसका ताजा उदहारण मोतिहारी की यह घटना है.
अजय यादव की हत्या पर चुप क्यों हैं तेजस्वी: BJP
मालवीय ने कहा, “तेजस्वी यादव, जो स्वयं यादव समाज से आते हैं, उन्होंने अजय यादव की हत्या पर एक शब्द तक नहीं बोला. क्या आरजेडी की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में अब यादव समाज की जान की भी कोई कीमत नहीं रह गई है?”
30-35 लोगों ने किया था हमला
घटना रविवार देर रात की है, जब मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे करीब 30-35 युवकों ने मोतिहारी के कनकटी गांव में अचानक हमला कर दिया. लोगों के अनुसार तलवार और धारदार हथियारों के साथ, पुराने विवाद को लेकर यादव सामाज के लोगों पर हमला किया गया. इसमें अजय यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में चल रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अचानक से हिंसक हो गये थे लोग: पीड़ित
हमले में घायल हुए एक दुसरे व्यक्ति धनंजय कुमार ने बताया कि जुलूस की अगुवाई गांव के वार्ड सदस्य निजामुद्दीन मियां कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि जुलूस में शामिल लोग अचानक से हिंसक हो गए, जबकि अभी तक किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी स्वर्ण प्रभात और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ जारी है. घटना के बाद स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश कहते हुए कहा कि एक विशेष समुदाय ने जानबूझकर ये हमला किया है. विधायक ने प्रशासन से स्पीडी ट्रायल की मांग की.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘दो गुजराती मिलकर बिहारियों का वोट…’ वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर पहली बार बोले लालू यादव