23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD दफ्तर में यूपी के नेता की तस्वीर, कभी इनके पीएम बनने पर लालू ने लगाया था वीटो

RJD : अगर आप कभी पटना के राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में जाएंगे तो आपको वहां लालू यादव और राबड़ी देवी के अलावा एक ऐसे नेता की फोटो देखने के लिए मिलेगी, जिनका बिहार की राजनीति में बहुत खास असर नहीं रहा है. लेकिन इसके बावजूद लालू यादव की उनसे बहुत करीबी रही है.

RJD के ऑफिस में लालू यादव और राबड़ी देवी के अलावा एक ऐसे नेता की भी फोटो लगी है, जिनका देश की राजनीति में तो अहम योगदान रहा है, लेकिन बिहार की राजनीति में बहुत हस्तक्षेप नहीं रहा है. यह नेता कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव हैं. मुलायम सिंह यादव और लालू यादव दोनों ही देश के राजनीति के बड़े नाम हैं. जहां मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव रहे हैं तो वहीं लालू यादव बिहार की. लेकिन दोनों नेताओं के बीच सिर्फ राजनैतिक संबंध ही नहीं, वे लोग अच्छे दोस्त होने के साथ साथ रिश्तेदार भी है. 

आरजेडी दफ्तर में लगी मुलायम सिंह यादव की फोटो
आरजेडी दफ्तर में लगी मुलायम सिंह यादव की फोटो

दोनों नेताओं में है समधी का रिश्ता

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. तेज प्रताप यादव, मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रणवीर सिंह यादव के पोते हैं. इसी रिश्ते से लालू यादव और मुलायम सिंह यादव समधी भी हैं. मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट छोड़ा और तेज प्रताप यादव यहां से सांसद बन गए. 

लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की फोटो
लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की फोटो

जब दोनों के रिश्तों में आ गयी थी खटास 

90 के दशक में जब पिछड़ी जातियों के नेताओं का दबदबा बढ़ रहा था, तब लालू यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों बड़े चेहरे बनकर सामने आए.  शुरुआत में साथ रहे, लेकिन “कौन बड़ा नेता?” के सवाल ने उन्हें अलग कर दिया. 1997 में जब देवगौड़ा को पीएम के पद से हटाया गया, तो मुलायम सिंह का नाम नए प्रधानमंत्री के लिए लगभग तय था. लेकिन लालू यादव ने उनका विरोध कर दिया और अपनी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव के नाम पर वीटो लगा दिया. इस विरोध के चलते मुलायम सिंह पीएम नहीं बन पाए और उनकी जगह इंद्र कुमार गुजराल को प्रधानमंत्री बना दिया गया. हालांकि बाद में लालू यादव ने मुलायम सिंह का हमेशा साथ दिया. (यह खबर इंटर्न श्रीती सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : Bihar Rain Alert : बिहार के 22 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel