22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime : कृप्या अफवाहों से बचें वो मेरी…, महिला की हत्या पर जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा

Bihar Crime: गया में जिस महिला की बुधवार को गोली मारकर हत्या की गई थी उसे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का रिश्तेदार बताया गया. लेकिन देर शाम केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मृतका से किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार कर दिया.

Bihar Crime : बुधवार दोपहर में एक खबर आई कि गया सांसद और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका सुषमा देवी की हत्या का आरोप उनके पति रमेश पर लगा है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि शाम होते-होते केंद्रीय मंत्री की तरफ से स्पष्टीकरण भी आ गया. उन्होंने एक पोस्ट में मृतक महिला का अपने परिवार से किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इंकार कर दिया. 

कृप्या अफवाहों से बचें : केंद्रीय मंत्री

महिला की मौत पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि वैसे तो मुसहर-भुईंयां-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं. पर आज जिस महिला की हत्या हुई है वह मेरी नातिन नहीं थी।. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने के लिए कहा है. 

विकास मित्र के पद पर काम करती थी सुषमा

बता दें कि अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव कि सुषमा देवी विकास मित्र के पद पर अतरी ब्लॉक में कार्यरत थी. सुषमा का पति रमेश पटना में ट्रक ड्राइवर था. शुरूआती जांच से मिली जानकरी के मुताबिक हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई. रमेश ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और हथियार फेंककर भाग गया. इस घटना के बाद से गांव में इलाके में कोहराम मच गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

14 साल पहले हुई थी अंतरजातीय शादी

सुषमा और रमेश ने 14 साल पहले अंतरजातीय शादी की थी. रमेश ने जब सुषमा को गोली मारी उस वक्त उसकी बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही सुषमा की बहन और बच्चे कमरे में गए तो देखा कि सुषमा कमरे में गिरी हुई है. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में तेजी से घट रही खेती की जमीन, रिसर्च में सामने आई जानकारी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel