22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: 24 अप्रैल से 24 घंटे पहले सील होगा भारत- नेपाल बॉर्डर, हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

PM Modi Bihar Visit: भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित किया है. पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर बॉर्डर एरिया में जवान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए भारत- नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी के आने से 24 घंटे पहले नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी जाएगी. दोनों देशों के सुरक्षा बल अपने-अपने इलाकों में चौकसी बरतेंगे और 24 घंटे गश्ती की जाएगी. इस दौरान नाइट विजन डिवाइस का भी इस्तेमाल होगा.

भारत और नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक

पीएम मोदी के दौरे के संबंध में SSB के 48वें ऑफिस में भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और नेपाल के सिरहा जिले के सीडीओ विश्व प्रकाश आरिया ने की. बैठक में नेपाल के चार जिलों के अधिकारी भी शामिल हुए. इसमें पीएम के दौरे को लेकर सीमा पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

खुफिया एजेंसियों की नजर से नहीं बच पाएगा कोई असामजिक तत्व

सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति की पहचान की गहन जांच होगी. केवल वैध पहचान पत्र दिखाने पर ही आवाजाही की इजाजत दी जाएगी. दोनों देशों के अधिकारियों ने पीएम की सुरक्षा के लिए आपसी तालमेल से कदम उठाए हैं और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. बैठक में यह भी तय हुआ कि बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि ड्रग्स, खासकर कोरेक्स और अन्य नशीली दवाओं की तस्करी के साथ- साथ मानव तस्करी पर भी रोक लगाई जा सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिला नया पर्यटन केंद्र, छपरा का डच मकबरा अब होगा संरक्षित स्मारक

सभा सफल बनाने में जुटे बीजेपी-जदयू के नेता

पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए में शामिल दल तन-मन-धन से जुटे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह, संजय झा, अशोक चौधरी समेत कई नेता तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उनके अलावा बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी इस दौरे को लेकर कई बैठक कर चुके हैं. 24 अप्रैल को पीएम मोदी मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी के इस दौरे से बिहार के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel