PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ महीने के भीतर तीसरी बार शुक्रवार को बिहार के दौरे पर पहुंचेय यहां उन्होंने पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में राज्य को 7200 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने महिलाओं की झोली को खुशियों से भर दिया. दरअसल, प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में अपनी जनसभा के दौरान पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 162 करोड़ व स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को 400 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किया.

अरबों की योजनाओं का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन
मोतीहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना की करीब 7200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने चार नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.
वायु सेना के विशेष विमान से आए प्रधानमंत्री
बता दें कि प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से भारतीय वायु सेना की विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से वह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे. जहां उनका स्वागत बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, सतीश चंद्र दुबे और नित्यानंद राय ने किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जा सकेंगे लोग
वहीं, गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी सामान लेकर नहीं जा सका. यहां तक की पानी के बोतल लेकर भी नहीं जा पाए. बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में पब्लिक के बैठने के साथ पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है.