Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 महीने में तीसरी बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. वह 20 जून को बिहार के सिवान जिले में होंगे. वो यहां जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले यहां स्थानीय लोगों को निमंत्रण पत्र थमाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सिवान पहुंचे मंत्री जनक राम
प्रधानमंत्री के सिवान दौरे से पहले बिहार कैबिनेट में मंत्री जनक राम शनिवार को सिवान पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने 20 जून को सुबह 10 बजे से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. सिवान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं. कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लालू ने सारण से ही शुरू की थी जंगलराज की शुरुआत: मंत्री
वहीं, उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता लालू की पार्टी को जंगलराज की जंगल पार्टी के नाम से जानती है. जंगलराज की शुरुआत लालू ने सारण से ही शुरू की थी, पूरे बिहार को आग की चपेट में डाला था. वहीं, बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बाबा साहेब की तस्वीर अपने कदमों के पास रखकर उनका अपमान किया है. बाबा साहेब की प्रतिमा पैर के पास रखकर लालू ने एक तरफ देश के दलित और पिछड़ों का अपमान किया है.