प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां से वह राज्य को अरबों की सौगात देंगे. इसके साथ ही वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह बिहार का 53वां दौरा होगा. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को दी.
अरबों की सौगात लेकर आ रहे प्रधानमंत्री: जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के लिए खास होता है. इस बार भी वे राज्य के लिए नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं, जो विकसित बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. सूत्रों के मुताबिक, मोतिहारी में पीएम मोदी स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
चुनाव आयोग के कामकाज की सराहना
दूसरी ओर, दिलीप जायसवाल ने राज्य में चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से चल रही है और किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है.
कानून व्यवस्था पर सख्ती
वहीं, गोपाल खेमका हत्याकांड पर पूछे गए सवालों को लेकर जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन दिन-रात अपराध पर अंकुश लगाने में जुटा है. बिहार में कानून का राज कायम है और किसी को भी व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रशासन अलर्ट
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की दिशा में काम शुरू हो गया है. नेपाल से लगने वाले इलाकों पर सख्ती कर दी गई है. जिस किसी पर भी संदेह हो रहा है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘दो गुजराती मिलकर बिहारियों का वोट…’ वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर पहली बार बोले लालू यादव