24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Diwas 2025 पर देशभर से नेताओं का बिहारवासियों को बधाई संदेश, प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

Bihar Diwas 2025: बिहार आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. बिहार दिवस के इस खास मौके पर देश के तमाम बड़े नेतओं ने बिहारवासियों को खास बधाई दी है. सभी नेताओं ने अपने संदेश में बिहार के गौरव इतिहास की चर्चा की है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर गृहमंत्री ने बिहार दिवस का बधाई संदेश दिया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Diwas 2025: आज बिहार दिवस है. बिहार अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेश के स्थापना दिवस पर तमाम बड़े नेताओं ने बिहारवासियों को बधाई संदेश दिया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी बिहारवासियों के लिए बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने शनिवार (22 मार्च, 2025) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.”

पीएम ने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.”

‘धरती ज्ञान और विकास का केंद्र बिहार’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स के माध्यम से बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है. मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे.”

सब मिलकर बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे: सीएम 

सीएम नीतीश ने भी सुबह-सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रदेशवासियों को बिहार स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.”

‘सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार’

गृहमंत्री अमित शाह ने भी सभी बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में NDA सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं.”

ALSO READ: Bihar Diwas Special: एक बार फिर जीवित हुआ ज्ञान का भंडार ‘नालंदा विश्वविद्यालय’, बिहार बनेगा शिक्षा का वैश्विक केंद्र!

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel