23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: आज दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, तैयारियां पूरी 

PM Modi: पीएम मोदी आज दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करेंगे। करीब एक घंटे का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। AIIMS आधारशिला के अलावा अन्य कई प्रोजेक्ट का पीएम लोकार्पण करेंगे।

PM Modi: पीएम मोदी आज दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखेंगे। आज सुबह 10 बजे पीएम दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम सीधे शिलान्यास स्थल यानी शोभन बाईपास पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश भी पीएम मोदी से साथ मौजूद रहेंगे। बता दें, शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स तैयार होगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी। 

इन रेलवे स्टेशनों का भी करेंगे लोकार्पण

इसके अलावा पीएम मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम आज जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे उसमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा पीएम अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। इसके निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी।

ट्रैफिक प्लान में बदलाव

पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक और पार्किंग प्लान में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत 12 नवंबर की रात 12 बजे से 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए शहर में बड़ी और कॉमर्शियल गाड़ियों की इंट्री पूरी तरह बैन रहेगी। 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दिन के 3 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से  होकर शहर में प्रवेश करेंगे। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमती दी जाएगी। 

दरभंगा AIIMS शिलान्यास कार्यक्रम शेड्यूल 

सुबह 08.25 बजे- दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान

सुबह 10.05 बजे- दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन

सुबह 10.10 बजे- एमआइ हेलीकॉप्टर से शोभन हेलीपैड के लिये प्रस्थान

सुबह 10.30 बजे- शोभन हेलीपैड पर आगमन

सुबह 10.40 बजे- हेलीपैड से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर आगमन

सुबह 10.45 से 11.45 बजे तक- शिलान्यास कार्यक्रम

सुबह 11.50 बजे- सड़क मार्ग से हेलीपैड पर आगमन

सुबह 11. 55 बजे- हेलीपैड से एमआइ हेलीकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

दोपहर 12. 15 बजे- दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन

दोपहर 12. 20 बजे- दरभंगा एयरपोर्ट से देवघर रांची के लिए प्रस्थान

दोपहर 01. 05 बजे- देवघर हवाई अड्डा पर लैंडिंग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel