24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश

बिहार : प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को अपने दौरे पर बिहार आ रहै हैं. इस बात की पुष्टि बिहार बीजेपी के मीडिया प्रमुख दानिश इकाबल ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का सम्मान समारोह नहीं होगा.

बिहार : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. जिस वक्त आतंकी हमला हुआ उस वक्त प्रधानमंत्री  सऊदी अरब के दौरे पर थे. घटना की जानकारी होते ही उन्होंने अपना सऊदी दौरा छोड़कर देश लौट आएं. अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को यूपी के कानपुर में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. वहीं, उनका बिहार का दौरा रद्द नहीं हुआ है. इस बात की पुष्टि खुद बिहार बीजेपी के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान की. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमो से कई दिशा निर्देश भी आया है.

नहीं होगा कोई सम्मान समारोह  

पीएमो की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे बिहार को कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएमओ की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि इस दौरान न तो किसी प्रकार का स्वागत समारोह होगा और न ही कोई औपचारिक सम्मान. यह फैसला राष्ट्रीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर देश को संबोधित कर सकते हैं. 

रेल परियोजनाओं की सौगात

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें सबसे प्रमुख है अमृत भारत एक्सप्रेस. यह ट्रेन सहरसा से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच चलेगी और प्रवासी मजदूरों, छात्रों और व्यवसायिक यात्रियों के लिए एक सस्ता, तेज और आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी. यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ते हुए व्यापक जनसंख्या को लाभ पहुंचाएगी. 

बिहार की ताजा खबरो के लिए यहां क्लिक करें

दूसरी बड़ी सौगात है बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल, जिसे ‘वंदे मेट्रो’ के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा होकर चलेगी.  यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन उत्तर बिहार और राजधानी पटना के बीच यात्रा के समय को लगभग आधा कर देगी. इसके अलावा, तीन नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत भी की जा रही है – पिपरा-सहरसा, बिथान-समस्तीपुर और अलौली-सहरसा पैसेंजर. ये ट्रेनें राज्य के अंदरूनी हिस्सों को जोड़कर स्थानीय आवागमन को अधिक सुगम बनाएंगी

इसे भी पढ़ें : बिहार को मिली नई सौगात: 44 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला ये रेलवे स्टेशन हुआ तैयार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel