23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन शहरों पर पीएम मोदी करेंगे तोहफों की बरसात, इस जिले को मिलेगी अमृत भारत ट्रेन की सौगात

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सहरसा से लोकमान्य तिलक(मुंबई) तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा एजेसिंया हाई अलर्ट पर हैं. बिहार के पुलिस निदेशक विनय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को छोटी से छोटी मूवमेंट पर नजर रखने का आदेश दिया है.

 बिहार, सहरसा, आशीष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक(मुंबई) तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रमुख है. इसके अलावे प्रधानमंत्री मोदी सुपौल से पिपरा तक बिछी नई रेल लाइन पर भी सहरसा से पिपरा तक की पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी अलॉली से सहरसा तक कि मेमो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. सहरसा के लिए खास यह है कि 2006 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी देश की पहली गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत यही से की थी. जो बाद में भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रेन बन गई.     

बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन की करेंगे शुरुआत 

बता दें कि प्रधानमंत्री कल बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन को सहरसा से रवाना करेंगे. पहले की दो ट्रेन जो दरभंगा से आनंद विहार(दिल्ली) और मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच चल रही है, यह अमृत भारत ट्रेन उन दोनों से बिल्कुल अलग है. हालांकि यह पूरी तरह नॉन एसी ट्रेन है, लेकिन सुविधाओं के मामले में किसी एसी या सुपरफास्ट ट्रेन से कम नहीं है. इसमें कुल 22 कोच है. जिसमें आठ स्लीपर, 11 जनरल कोच, एक पेंट्रीकार और दो एसएलआर कोच है. पहले की दोनों अमृत भारत ट्रेन से यह अधिक एडवांस ओर आधुनिक डिजाइन कि ट्रेन है. 

यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके 

रेलवे के अनुसार कोचों को ऐसा बनाया गया है कि अंदर बैठे यात्रियों को झटके का एहसास भी नहीं होगा. कोच के अंदर लाइटिंग कि भी बेहतर व्यवस्था की गई है. गार्ड रूम व ब्रेक भान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे किसी भी तरह कि दिकतों का समाधान किया जाएगा. कोच में यात्रियों को नाश्ता करने के लिए फोल्डिंग टेबल लगे है. इसके अलावा स्वच्छता को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्वॉलेट बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह कि परेशानियों का सामना ना करना पड़े. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

मधुबनी में पीएम मोदी करेंगे बड़ी जनसभा   

ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री सिर्फ सहरसरा को ही सौगात देंगे. वह मधुबनी जिले में जनसभा के दौरान शहर को भी कई तरह की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा ऐसे समय में हो रही है जब देश में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. ऐसे में पीएमो ने उनके कार्यक्रम को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. (यह खबर इंटर्न मयंक उपाध्याय ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel