Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरा के दौरान दरभंगा को भी कई सौगात देंगे. इससे क्षेत्रवासी उत्साहित दिख रहे हैं. बताया जाता है कि इस दौरान पीएम मोदी लहेरियासराय रामनगर स्थित बिहार के दूसरे एसटीपीआइ साफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क यानी आइटी पार्क का लोकार्पण भी करेंगे. इसके लोकार्पण हो जाने से जिले समेत अन्य जगहों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है आइटी पार्क
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश नव-निर्मित आइटी पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से भी युक्त है. भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्मित इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया आइटी पार्क है. जिले एवं आसपास के सॉफ्टवेयर टेक्निकली स्किल्ड युवाओं को इसके बाद दूसरे राज्यों में अपने कामों के लिए नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे लोगों का पलायन रुकेगा. एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके प्रारंभ होने से बिहार के अन्य जिलों के भी आइटी सेक्टर से जुड़े युवाओं को लाभ मिलेगा. खासकर उनको जो कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. वहीं बड़ी-बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी को भी यहां काम करने में सहूलियत होगी. दरभंगा के इस आइटी पार्क में हर प्रकार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. इससे मोबाइल एप्प डेवलपिंग के साथ अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को बढ़ावा मिलेगा. देश एवं विदेश की दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनी से भी जुड़कर यहां के युवा लाभ उठा सकते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार का है दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क
पूरे परिसर का निर्माण आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित किया गया है. जगह-जगह आवश्यकता अनुसार अग्निशमन यंत्र भी लगाये गये हैं. यहां काम करने वालों के लिए कैफेटेरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल, वेटिंग रूम बनाये गये हैं. 80 सीट वाले इस आइटी पार्क को छह कमरों में बांटा गया है. इसमें अलग-अलग 24, 12, 6, 14, 17 एवं छह लोगों के बैठने एवं काम करने के लिए सीटें हैं. इस आइटी पार्क का लाभ वैसे लोग उठा सकते हैं, जो आइटी सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू करने की चाह रखते हैं. उल्लेखनीय है कि यह बिहार राज्य का दूसरा और सबसे बड़ा आइटी पार्क होगा. इससे पहले पटना में एक आइटी पार्क है. आइटी पार्क का निर्माण दो एकड़ भूमि पर किया गया है. इसके भवनों का निर्माण 16 हजार स्क्वायर फीट में किया गया है. नौ करोड़ 28 लाख 85 हजार की लागत से बने आइटी पार्क का निर्माण नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के उपक्रम द्वारा किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021 के मार्च माह में निमार्ण कार्य प्रारंभ किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मोतिहारी में सभा कर चंपारण और आसपास की 24 विधानसभा सीटों को साधेंगे पीएम मोदी