27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: पशु तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

Bhagalpur News: लोदीपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों से 241 मवेशी बरामद किए. तस्करी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार हुए, जबकि अन्य फरार हो गए. 11 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई. जांच में शाहजहां उर्फ साजन का नाम सामने आया है, जो तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

Bhagalpur News: बाइपास टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी सिटी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में रूटीन जांच के दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. गुरुवार की रात चार ट्रकों में भर कर ले जाये जा रहे सैकड़ों मवेशियों को बरामद किया गया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. कई फरार हो गये. 

75 मवेशि बरामद 

सिटी एसपी बाइपास लोदीपुर टोल प्लाजा पहुंचे, तो उन्होंने बांका मुख्य मार्ग से एक कंटेनर को नवगछिया की तरफ जाते हुए देखा. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और 75 मवेशियों को बरामद किया. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं केबिन में बैठे तीन तस्करों को लोदीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

गिरफ्तार व्यक्तियों की हुई पहचान 

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो जियाउल (32), मो अंसारुल (42) और मो ग्यास (22) बताया जा रहा है. पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वे लोग ड्राइवर या गाड़ी मालिक को नहीं जानते हैं. इसके बाद पुलिस ने बाइपास के पास खीरीबांध पेट्रोल पंप के समीप तीन अन्य डीसीएम ट्रकों को पकड़ा. इनमें 166 मवेशी बरामद किये गये हैं. इनमें से 11 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि दर्जनों मवेशी घायल हैं. कुछ के मुंह से खून भी निकल रहा है. 

पुलिस ने क्या कहा ? 

बाइपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि तीनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है. हालांकि इन ट्रकों के वाहन चालक मौके से फरार हो गये. पुलिस की जांच चल रही है. वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद दफनाने की प्रक्रिया की जायेगी.

Also read: बियाडा में सड़क, लाइट, नाला जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव, उद्यमियों ने रखीं कई मांगें

तस्करी कंटेनर में जानवरों से बर्बरता

मवेशी तस्करों ने ट्रक के एक कंटेनर में 50 से अधिक मवेशी के पैर बांधकर रखा था. उचित हवा-पानी भी नहीं थी जिसके कारण बेजुबानों की मौत हो गयी. पशु एक्सपर्ट के अनुसार, तस्करों ने पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रकों में जबरन उन्हें ठूंसकर मवेशियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel