27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार

Motihari News: मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने छपरा-बहास रोड पर छापेमारी कर लूट की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ में जुटी है.

सुजीत पाठक/मोतिहारी/बिहार: मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने छपरा-बहास रोड में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जूटी है. गिरफ्तार बदमाश पीपराकोटी थाना क्षेत्र के नयाटोला हरपुर निवासी पंकज कुमार,अभय कुमार एवं कोटवा थाना क्षेत्र के कझीया निवासी प्रकाश कुमार बताया गया है.  

क्या है पूरा मामला ? 

पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सुगौली थाना अंतर्गत सुगौली में ओभर वृज के पास एयरटेल पेमेन्ट बैंक लुट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ पांच अपराधी इकट्ठा होने वाले है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद पुलिस आवश्यक कारवाई के लिए टीम गठित कर पुलिस थाना क्षेत्र अतंर्गत वाहन जांच एवं छापामारी शुरू कर दी. 

Also read: 6 लाख रुपये के गांजा तस्करी का खुलासा, 19 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जांच में मिला कट्टा और जिंदा कारतूस 

जांच के दौरान थाना क्षेत्र के छपरा बहास रोड में सड़क किनारे तीन व्यक्ति मिले. जिनकी पुलिस ने तलाशी ली. जांच के दौरान पंकज कुमार के कमर में खोसे दाहिने तरफ से एक देशी कट्टा जिसमें एक गोली लोड था एवं वांये पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया. वहीं प्रकाश कुमार के कमर में दाहिने तरफ खोसा हुआा एक देशी क‌ट्टा जिसमें एक गोली लोड था एवं बाद पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। जबकि अभय कुमार उर्फ बिट्टू के दाहिने एवं बांये पेंट के पॉकेट से एक-एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. छापेमारी टीम में सदर एएसपी शिवम धाकड़, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार सहित डीआईयू और पुलिस बल शामिल थे.  

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel