24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD नेता तेजप्रताप यादव का कटा चालान, वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी हटाए गए

Tej Pratap Yadav News: होली के दिन सरकारी आवास पर राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने बॉडीगार्ड को जबरन डांस कराया था. अब इस मामले में बॉडीगार्ड पर कार्रवाई हुई है. उसे हटा दिया गया है. उसके जगह किसी दूसरे सिपाही को बॉडीगार्ड नियु्क्त किया गया है. साथ ही बिना हेलमेट के सड़क पर स्कूटी चलाने के मामले में तेज प्रताप यादव के खिलाफ चालान कटा है. पढ़ेें पूरी खबर...

Tej Pratap Yadav News: राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने होली के दिन अपने सरकारी आवास पर पुलिसकर्मी से जबरन डांस करवाया था. साथ ही डांस न करने पर उसे सस्पेंड कराने की धमकी दी थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखाई दिए. अब इन दोनों मामलों में पटना पुलिस ने एक्शन लिया है. तेज प्रताप के बॉडीगार्ड द्वारा डांस किए जाने को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. वर्दी में डांस के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए तेज प्रताप की सुरक्षा से हटाने का निर्देश दिया है. उनकी जगह दूसरे कांस्टेबल को तेज प्रताप की सुरक्षा में लगाया गया है. साथ ही बॉडीगार्ड दीपक कुमार को लाइन क्लोज भी कर दिया गया है. 

स्कूटी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी था फेल 

इसके अलावा पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में पटना एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को चालान करने का निर्देश दिया है. बता दें, शनिवार को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट के स्कूटी पर सीएम हाउस के पास घूम रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस स्कूटी को तेज प्रताप चला रहे थे उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था, जिसकी वजह तेज प्रताप के ऊपर 4 हजार का चालान हुआ है. 1 हजार रूपये बिना हेलमेट का, 1 हजार रुपये पॉल्यूशन का और 2 हजार रुपये इंश्योरेंस फेल होने का चालान किया गया है. तेज प्रताप का चालान नंबर BR  1603325031231631 है. 

बॉडीगार्ड दीपक के पक्ष में उतरे रिटायर्ड एसीपी

बॉडीगार्ड दीपक कुमार के खिलाफ हुए एक्शन को लेकर रिटायर्ड एसीपी अजय कुमार सिंह ने कहा,” वर्दी की एक गरिमा होती है, हमारे लिए आचार संहिता होती है. पुलिस मैनुअल में लिखा है कि पुलिसकर्मियों को आचरण के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहिए. अपने ही सुरक्षाकर्मी से ऐसा कुछ कहकर तेज प्रताप यादव ने अनादर दिखाया है. यह अस्वीकार्य है, मुझे लगता है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तेज प्रताप यादव के इस कृत्य से हम आहत हैं. पुलिसकर्मी की कोई गलती नहीं है, उसने आदेश का पालन किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई करना ठीक नहीं होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

ALSO READ: “ए सिपाही ठुमका लगाओ…” डांस करने वाला पुलिसकर्मी तलब, तेजप्रताप के खिलाफ जारी होगा चालान

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel