24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर ने पूरे उत्साह से मनाया 29वां स्थापना दिवस, पत्रकारों ने साझा की सफलता की कहानी

Prabhat Khabar: प्रभात खबर शुक्रवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर भभुआ, बेगूसराय और बिहार ब्रांच ऑफिस में केक काटकर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया गया. इस दौरान प्रभात खबर से जुड़े पत्रकारों और स्टाफ ने मिलकर बीते 29 वर्षों की यात्रा को साझा किया और संस्थान की प्रगति में एक-दूसरे के योगदान को सराहा. 

Prabhat Khabar: बिहार की राजधानी पटना में पुरे हर्षोल्लास के साथ प्रभात खबर पटना यूनिट का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया. ऑफिस में सभी ने केक काट काटकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे के कार्यों और संघर्षों की सराहना की. इस दौरान बिहार स्टेट हेड अजय कुमार मौजूद सभी सहयोगी पत्रकारों को सम्बोधित किया और बोले- प्रभात खबर की यात्रा जब से शुरू हुई थी तब से अभी देखने पर यकीन नहीं होता की ये भी हो सकता है. सभी के साथ और डेडिकेशन से यहां तक पहुंचे हैं.

इस दौरान बिहार यूनिट इंचार्ज श्याम बर्थवाल, पटना स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह, प्रभात खबर के राजनीतिक संपादक मिथिलेश कुमार, अकाउंट हेड कौशल अग्रवाल, चेतन आनंद, शशी भूषण कुंवर, राजदेव पांडेय, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार और अनुज शर्मा मौजूद रहें. साथ ही प्रभात खबर बिहार के डिजिटल इंचार्ज राधेश्याम कुशवाहा,  प्रभात खबर डिजिटल के राजनीतिक डेस्क इंचार्ज आशीष झा, प्रशांत तिवारी, परितोष शाही, अंशुमान पराशर, अभिषेक कुमार और आदर्श मौजूद रहे.

भभुआ में आयोजन की झलक

भभुआ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर कैमूर के ब्यूरो प्रमुख विकास कुमार ने कहा कि बीते 29 वर्षों में प्रभात खबर ने पाठकों के विश्वास के बल पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि आज कैमूर जिले में प्रभात खबर पहले पायदान पर है और इसका श्रेय पूरी टीम और जिले के सुधि पाठकों को जाता है. इस दौरान उन्होंने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और बेहतर पत्रकारिता का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों में वरीय संवाददाता अमित कुमार सिन्हा, मुन्ना पाठक, रंजीत सिंह, अरुण पटेल, धनंजय कुमार, मोहनिया संवाददाता विनोद सिंह, दुर्गावती संवाददाता सच्चिदानंद सिंह, भगवानपुर संवाददाता पंकज सिंह, रामपुर संवाददाता राजू कुमार, चांद संवाददाता बिरजू कुमार, कर्मनाशा संवाददाता मैनुद्दीन शाह, मोहनिया संवाददाता शिव कुमार भारती, कुदरा संवाददाता सत्येंद्र सिंह, नुआंव संवाददाता संजय जायसवाल, रामगढ़ संवाददाता अभिषेक कुमार और अधौरा संवाददाता अमरनाथ शामिल रहे.

बेगूसराय में भी मना स्थापना दिवस 

इधर, बेगूसराय कार्यालय में भी प्रभात खबर के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटा गया और संस्थान की सफलता पर खुशी जाहिर की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर उन्होंने साथियों को शुभकामनाएं दीं और प्रभात खबर की निष्पक्ष और जनसरोकार की पत्रकारिता को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताया. मौके पर संजय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, अजित सहनी, मुरारी कुमार, चंदन कुमार, मोहम्मद इमरान, छोटू कुमार समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे. सभी ने प्रभात खबर की विश्वसनीयता और पाठकों के बीच बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel