24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास से राजभवन पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल ने किया स्वागत

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर में पार्टी नेताओं के साथ करीब 70 मिनट तक मीटिंग करने के बाद राजभवन जाने की जगह अचानक से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए.

Bihar: बीजेपी दफ्तर में पार्टी नेताओं के साथ करीब 70 मिनट तक मीटिंग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन जाने की जगह अचानक से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का ऐसा कोई भी पहले से निर्धारीत कार्यक्रम नहीं था. हालांकि इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. डिप्टी सीएम के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए राजभवन गए. यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुल्दस्ता देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

डिप्टी सीएम ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

प्रधानमंत्री के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने पर डिप्टी सीएम सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री का आभार जाताया हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज का दिन हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक क्षणों से भरा रहा. हमारे पुत्र गोविंद भारद्वाज की रिंग सेरेमनी के शुभ अवसर पर 3 स्ट्रैंड रोड पटना स्थित सरकारी आवास पर परम आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का स्नेहमयी आशीर्वाद और उपस्थिति हम सभी कार्यकर्ता के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है. गोविंद और शांभवी को उन्होंने प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं. आपका आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, सनातन संस्कार और सफलता से अभिसिंचित करेगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और अपने इस दौरे के साथ उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री राज्य की 50वीं यात्रा पूरी कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. चुनावी साल में पीएम का यह दौरा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास की नई लकीर खींचने वाला रहा. इस दौरान उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 50वीं यात्रा पर बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात, जानिए राज्य को क्या-क्या मिला…

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel