Purnia Airport: पूर्णियां. बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. सांसद पप्पू यादव की मानें तो पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की घेराबंदी और सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है.
एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार
सांसद ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के स्तर पर एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है और 26 अगस्त से इंडिगो की तीन जगहों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि “सितंबर माह में हर हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी, जो पूर्णिया की जनता की जीत होगी. यह उनके सपनों का साकार होना है, जो उनके विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है.
बिहार सरकार पूर्णिया को लेकर गंभीर नहीं
उन्होंने बिहार सरकार से एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की, ताकि उड़ानों की सुविधा समय पर शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा और जनता की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार जितनी गंभीर है उतनी गंभीरता बिहार सरकार के अंदर नहीं दिख रही है. उन्होंने दोनों सरकार से आग्रह किया है कि हर हाल में यहां से अगले माह सेवा शुरू कर दी जाये.
Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता