22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त से पहले शुरू हो जायेगा बिहार का ये एयरपोर्ट, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

पूर्णिया : सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गुरुवार को पटना दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

पूर्णिया जिले के नगर प्रखंड के मजरा पंचायत में गुरुवार को राजकीय कामाख्या महोत्सव का उदघाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्णिया के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की. इसमें सबसे अहम पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित घोषणा रही. पूर्णिया हवाई अड्डे पर बड़ा ऐलान करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 अगस्त से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. 

लोगों का अभिवादन करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
लोगों का अभिवादन करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम ने जिले के लिए खोला खजाना

यह घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर विरोधी मजाक उड़ाते थे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरवेज शुरू होने के साथ पूर्णिया क्षेत्र में रोडवेज और वाटरवेज को भी सुदृढ किया जायेगा. इसी कड़ी में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे भी शामिल है जिससे तीन घंटे में पटना-पूर्णिया आ जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में पुल चालू होने के बाद पूर्णिया-कटिहार के विकास को गति मिलेगी.

इस वित्तीय वर्ष में खोले जायेंगे डिग्री कॉलेज

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में पूर्णिया के केनगर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि इसके लिए अभी से स्थल चयन एवं अन्य आवश्यक प्रक्रिया में जुट जाएं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले पूर्णिया में उच्च शिक्षा के विकास के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर यहां मेडिकल कॉलेज भी खुल गया है.

दूध व सब्जी क्रय केंद्र होगा स्थापित

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र सब्जी उत्पादकों का है. इसलिए सब्जी किसानों के हितों के संरक्षण के लिए यहां कोल्ड स्टोरेज खोला जाएगा. इसके साथ ही सब्जी क्रय केंद्र भी स्थापित किया जाएगा जहां किसान अपनी उत्पादित सब्जी यहां बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर दुग्ध केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये.

खेलकूद क्लब को मिलेगी खेल सामग्री

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायतों में खेल मैदान के साथ खेलकूद क्लब गठित किया गया है. अब इन खेलकूद क्लबों के माध्यम से खिलाड़ियों को खेलकूद की सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब बाढ़ का डर हुआ खत्म

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2008 की बाढ़ के बाद उत्तर बिहार की स्थिति काफी बदली है. पिछले साल नेपाल ने 6.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था मगर केवल 40 पंचायत ही प्रभावित हुए थे. अब बाढ़ का डर खत्म हो गया है. जनता का आशीर्वाद मिलता रहा तो पांच साल में बिहार में बाढ़ भूतकाल बन जायेगा.

इसे भी पढ़ें : संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था…, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में लालू यादव ने अस्पताल से भरी हुंकार 

इसे भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS में हुआ लालू यादव का ऑपरेशन, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel