24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : मोदी सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं माने पप्पू यादव, इस आदेश के खिलाफ निकाला मार्च

Bihar : बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने के फैसले के विरोध में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को पदयात्रा निकाली.

Bihar : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लोकसभा में  सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा. उसके ट्रांसफर की बात पूरी तरह से गलत है. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप हमारी नीतियों की आलोचना कीजिये, हमारे काम में कोई कमी है तो कहिये लेकिन भ्रम फैलाने का काम नहीं करें. कृषि मंत्री के तरफ से इस बात को स्पष्ट करने के बावजूद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को सरकार पर भरोसा नहीं है.

पप्पू यादव को नहीं है सरकार पर ऐतबार  

पप्पू यादव ने सरकार के फैसले के खिलाफ शनिवार को एक पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा बेगूसराय के पावर हाउस चौक से शुरू होकर हड़ताली चौक तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों, स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. पदयात्रा के दौरान सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

मक्का अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए जीवन रेखा : पप्पू यादव 

उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र बिहार के किसानों के लिए जीवन रेखा है. इसे कर्नाटक स्थानांतरित करना बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था और किसानों के हितों पर सीधा हमला है. मक्का उत्पादन में बिहार का अहम योगदान है, फिर भी केंद्र सरकार इस केंद्र को राज्य से बाहर ले जाकर हमारे किसानों को ठगने का काम कर रही है.” उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि बिहार की मिट्टी और किसानों के सम्मान की लड़ाई है. हम चुप नहीं बैठेंगे और इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे. केंद्र सरकार को यह फैसला वापस लेना होगा, वरना बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

शिफ्ट नहीं होगा मक्का रिसर्च सेंटर : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की स्कीम से 51783 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. किसान और विज्ञान को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. लैब टू लैंड के लिए मोदी सरकार ने पहल की है. मोदी सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया है जिसमें डिजिटल किसान आईडी अब अलग से बनेगा. बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र पर कोई भ्रम फैलाने का काम नहीं करें, बेगूसराय में ही मक्का अनुसंधान केंद्र रहेगा. कर्नाटक में हम अलग से केंद्र खोलेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विपक्ष के निशाने पर थे गिरिराज सिंह

मक्का अनुसंधान केंद्र के शिफ्ट किये जाने की बात से बेगूसराय समेत बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जनता भी हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी पर हमला बोल रही थी. एक यूजर ने लिखा था, वोट दें बिहार की जनता और सभी अनुसंधान केंद्र बिहार के बाहर खुले. इस मुद्दे को लेकर बेगूसराय में कांग्रेस, राजद, सीपीआई और सीपीएम की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : जिंदगी की जंग हार गई राविया, 12 मार्च को काल बनकर आई थी बस, देखे वीडियो

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel