23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: शादी के नाम पर बंगाल में नाबालिग लड़कियों की सौदेबाजी, अब तक 10 से ज्यादा हुए शिकार

Bihar: पूर्णिया में शादी के नाम पर नाबालिग लड़कियों की बंगाल में सौदेबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अच्छे घर-रिश्ते का झांसा देकर करीब 10 लड़कियों को धोखा देकर बेचा गया. परिवारों ने के. नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर नाबालिग और युवतियों की सौदेबाजी की जा रही है. के. नगर थाना अंतर्गत बेलारिकाबंग अंबेडकर नगर के ग्रामीणों ने स्थानीय युवक संतोष राम उर्फ नीरज राम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से भोले-भाले परिवारों को ‘खुशहाल घर’ में शादी का झांसा देकर उनकी बेटियों को बंगाल भेज देता है और फिर वहां उनका सौदा कर देता है.

दोनों पक्षों से वसूली, फिर जिंदगी का सौदा

आरोप है कि संतोष राम शादी कराने के नाम पर न केवल लड़की के घरवालों से बल्कि लड़के पक्ष से भी मोटी रकम वसूल करता है. एक पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी नाबालिग नतिनी की शादी के लिए संतोष को 1.5 लाख रुपये दिए थे. शादी के कुछ महीने बाद ही पीड़िता ने फोन कर बताया कि गलत लड़के से जबरन उसकी शादी कर दी गई और अब उसके साथ मारपीट की जा रही है. यहां तक कि लड़की को बेच दिया गया और अब उसका कोई पता नहीं चल रहा.

15 साल की बच्ची भी बनी शिकार, साल भर से लापता

एक अन्य महिला ने बताया कि एक साल पहले उसने अपनी 15 वर्षीय भांजी की शादी संतोष की मदद से बंगाल में कराई थी. शादी के बाद से वह कभी मायके नहीं लौटी. एकमात्र कॉल में उसने इतना ही कहा कि उसका शोषण किया जा रहा है और बाद में उसे किसी और के हाथों बेच दिया गया.

गांव में 10 से ज्यादा लड़कियां गायब, संतोष के खिलाफ विरोध

ग्रामीणों के मुताबिक अब तक 10 से ज्यादा लड़कियां ऐसी परिस्थितियों का शिकार हो चुकी हैं. किसी को बंगाल भेजने के बाद उसका पता नहीं चलता. गांव की पंचायत सदस्य अहिल्या देवी और रेखा देवी ने कहा कि जब लगातार लड़कियां वापस नहीं लौटीं और किसी एक ने फोन पर शोषण की बात बताई, तभी संतोष राम की असलियत सामने आई.

Also Read: पटना में भूमि सर्वे और दाखिल-खारिज में सुस्ती पर DM सख्त, CO पर जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

के. नगर थाना में शिकायत, कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने के. नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से संतोष राम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूरे गांव में गुस्सा है और लोग चाहते हैं कि इन लड़कियों की सुरक्षित वापसी हो और इस मानव तस्करी जैसी गतिविधि में शामिल किसी को बख्शा न जाए.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel