23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाता था चूना…

Cyber Crime: पूर्णिया में गेमिंग एप Kiracric के जरिए 15 लाख की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने यासिर अराफात नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सीमांचल ट्रेंडिंग नाम से फर्जी काउंटर खोल रखा था और अब तक दो करोड़ रुपये कमा चुका था.

Cyber Crime: गेमिंग ऐप की आड़ में करोड़ों की ठगी कर रहे एक बड़े साइबर रैकेट का खुलासा पूर्णिया पुलिस ने किया है. Kiracric नामक फर्जी एप के जरिए कोलकाता निवासी अभिषेक कुमार चौबे से 15 लाख की साइबर ठगी के बाद जांच में जुटी साइबर थाना टीम ने आरोपी यासिर अराफात को गिरफ्तार किया है. वह पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी चौक का निवासी है.

3 जून को पीड़ित अभिषेक ने साइबर थाने में शिकायत दी थी कि सीमांचल ट्रेंडिंग’ UPI ID से Kiracric एप के माध्यम से उनसे फ्रॉड कर 15 लाख रुपये ठगे गए हैं. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा रैकेट यासिर अराफात द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो खुद को वैध व्यापारी बताकर काउंटर चला रहा था.

गिरफ्तारी के समय मोबाइल, लैपटॉप और धमकी भरे कॉल का नंबर जब्त

छापेमारी में यासिर के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर 9431845730 और एक अतिरिक्त नंबर 9852486646 भी बरामद हुआ, जिससे उसने वादी को 20 मई को धमकी भरा कॉल किया था.

Kiracric एप पर 5,000 से ज्यादा साइबर केस

साइबर पुलिस पोर्टल पर Kiracric एप से जुड़े 5000 से अधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में यासिर ने कबूल किया कि उसने इसी प्लेटफॉर्म से अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की है.

Also Read: बिहार विधानसभा में मॉक ड्रिल, सेंट्रल हॉल में कमांडों ने किया प्रैक्टिस, सामने आई ये तस्वीर

कई धाराओं में केस दर्ज, गिरोह की जांच जारी

साइबर थाना में कांड संख्या 41/25 के तहत बीएनएस की धाराएं 316(5), 318(4), 319(2), 351(2) और आईटी एक्ट 66(C), 66(D) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को शक है कि इस रैकेट से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel