23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमिका के लिए पत्नी को रास्ते से हटाया! पूर्णिया में दिल दहला देने वाली वारदात, बच्चों ने खोले कई राज

Bihar: पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी में एक शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. तमिलनाडु में शुरू हुआ प्यार अब नफरत में बदल गया था. बेटे ने खुद बताया कि पापा ने मम्मी को मारा, परिजनों ने मांगी कड़ी सजा.

Bihar: पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी में शनिवार रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. 38 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा की उसके ही पति राकेश राय ने बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों की पहली मुलाकात तमिलनाडु में हुई थी, जहां साथ काम करते-करते रिश्ता प्यार में बदला और फिर शादी हो गई. लेकिन पूर्णिया आने के बाद राकेश की जिंदगी शराब और अवैध संबंधों में उलझ गई.

शराब, अफेयर और हिंसा धीरे-धीरे बिखरने लगा था घर

ज्योति के परिजनों के मुताबिक, राकेश का एक ब्यूटीशियन महिला से अफेयर चल रहा था. इसका विरोध ज्योति करती थीं. इसी वजह से घर में रोज झगड़े होते थे. राकेश शराब के नशे में आए दिन ज्योति को पीटता था. वह शराब का अवैध कारोबार भी करता था और इसी सिलसिले में तीन साल पहले जेल जा चुका है.

हत्या से पहले जमकर की गई पिटाई, खून से लथपथ मिली लाश

शनिवार रात राकेश शराब के नशे में घर आया और बहस के बाद ज्योति को बेरहमी से पीटने लगा. बेटे अंश ने खुद बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है. मृतका की मां और भाई जब दार्जलिंग से पहुंचे, तो देखा कि ज्योति के गले पर गहरे दाग, चेहरे पर खून और शरीर पर चोटों के निशान हैं.

Also Read: प्रेग्नेंट करो इनाम पाओ फर्जी प्रेग्नेंसी स्कीम से लाखों की साइबर ठगी, स्कैम में फौजी का बेटा गिरफ्तार

आरोपी हिरासत में, परिजन मांग रहे फांसी

केहाट थाना पुलिस ने आरोपी राकेश राय को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ घरेलू हिंसा नहीं, सोची-समझी हत्या है. उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel