Bihar: पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी में शनिवार रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. 38 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा की उसके ही पति राकेश राय ने बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों की पहली मुलाकात तमिलनाडु में हुई थी, जहां साथ काम करते-करते रिश्ता प्यार में बदला और फिर शादी हो गई. लेकिन पूर्णिया आने के बाद राकेश की जिंदगी शराब और अवैध संबंधों में उलझ गई.
शराब, अफेयर और हिंसा धीरे-धीरे बिखरने लगा था घर
ज्योति के परिजनों के मुताबिक, राकेश का एक ब्यूटीशियन महिला से अफेयर चल रहा था. इसका विरोध ज्योति करती थीं. इसी वजह से घर में रोज झगड़े होते थे. राकेश शराब के नशे में आए दिन ज्योति को पीटता था. वह शराब का अवैध कारोबार भी करता था और इसी सिलसिले में तीन साल पहले जेल जा चुका है.
हत्या से पहले जमकर की गई पिटाई, खून से लथपथ मिली लाश
शनिवार रात राकेश शराब के नशे में घर आया और बहस के बाद ज्योति को बेरहमी से पीटने लगा. बेटे अंश ने खुद बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है. मृतका की मां और भाई जब दार्जलिंग से पहुंचे, तो देखा कि ज्योति के गले पर गहरे दाग, चेहरे पर खून और शरीर पर चोटों के निशान हैं.
आरोपी हिरासत में, परिजन मांग रहे फांसी
केहाट थाना पुलिस ने आरोपी राकेश राय को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ घरेलू हिंसा नहीं, सोची-समझी हत्या है. उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.