22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या से उबल रहा है बिहार का यह गांव, दो दर्जन पुलिसकर्मी कर रहे कैंप…

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड से गांव के लोग उबल रहे हैं. गांव में पुलिस की टीम कैंप कर रही है.

बिहार के पूर्णिया जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या बीते दिनों कर दी गयी थी. इस घटना के कारण पूरे गांव में उबाल है. घटना के बाद से गांव में पुलिस कैंप कर रही है. हत्या मामले में तीन आरोपी नामजद हैं जिनमें दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माहौल की गंभीरता को देखते हुए रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत वार्ड दो महिखण्ड नया टोला में चप्पे-चप्पे पर करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं.

दुष्कर्म और हत्या मामले में दो युवक गिरफ्तार

बीते 12 फरवरी को महिखण्ड नया टोला में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या कर दी गयी थी. बीती देर रात को पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नामजद बताये गये हैं. दोनों युवकों को घटनास्थल के पास ही देखा गया था. दरअसल, मकई के खेत स्थित घटनास्थल के एक कोने में लहसुन लगा हुआ है. दोनों युवकों को घटनास्थल के पास ही लहसुन का पत्ता चबाते हुए कुछ महिलाओं ने देखा था. दोनों युवकों को पूर्णिया ले जाकर गहन पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी 24 कमांडो के 4 लेयर वाले सुरक्षा कवच में रहेंगे, सुरक्षाबलों की रहेगी भारी तैनाती

रेल पुलिस ने 200 से ज्यादा अज्ञात पर की प्राथमिकी

बता दें कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या से गुस्सायी भीड़ ने बड़हराकोठी- बिहारीगंज रेल लाइन को घंटों जाम रखा था. बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली गाड़ी ट्रेन हंगामे के कारण काफी लेट चल पायी थी. रेल परिचालन बाधित करने को लेकर रेलवे पुलिस ने 200 से ज्यादा अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.

घटना के बाद से इलाके के ग्रामीण गुस्से में

महिखण्ड नया टोला में बीते 12 फरवरी को दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के चौथे दिन शनिवार को भी पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है. हालांकि पुलिस स्थिति को नियंत्रित बता रही है. ऐहतियात के तौर पर पूर्णिया पुलिस गांव में घटना के बाद से लगातार कैंप कर रही है. दो पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गांव के चप्पे-चप्पे पर करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं.

14Pur 29 14022025 70 C701Bha114871976
कैंप कर रही पुलिस

क्या है मामला…

गौरतलब है कि घटना की शाम मृतका अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मक्का खेत मे घास काटने गई थी. इसी दौरान दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना को लेकर 13 फरवरी को उग्र भीड़ ने शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया और सड़क व रेल को ठप कर दिया. इसके बाद से ही प्रशासन पूरे इलाके में सघन चौकसी बरत रहा है.

एसपी की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

बीते 13 फरवरी को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटना को लेकर महिखंड पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली थी. एसपी के निर्देश पर गठित टीम जांच में जुट गयी. टेक्निकल सेल,फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड की मदद से भी गहन पड़ताल की गयी. एसपी ने दोषियों को शीघ्र पकड़ लिये जाने और कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है. इसलिए सभी की निगाहें एसपी की ओर से की जा रही कार्रवाई पर टिकी है.

एसपी बोले…

रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के महिखण्ड नया टोला में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel